मंत्री डॉ. प्रेम अग्रवाल ने “बिल लाओ इनाम पाओ योजना“ के तहत जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर माह के भाग्यशाली विजेताओं के लक्की ड्रा निकाले
राज्य कर विभाग की “बिल लाओ ईनाम पाओ” योजना के तहत 6000 विजेताओं को लकी ड्रा के माध्यम से श्रेणी के आधार पर स्मार्टफोन, स्मार्ट वॉच और इयरबड्स मिलेंगे
मंत्री डॉ. प्रेम अग्रवाल ने “बिल लाओ इनाम पाओ योजना“ के तहत जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर माह के भाग्यशाली विजेताओं के लक्की ड्रा निकाले
मंत्री ने कहा कि “बिल लाओ ईनाम पाओ” योजना के आरम्भ से अब तक कुल रजिस्टर्ड उपभोक्ता की संख्या 47408, कुल अपलोड हुए बिलों की संख्या 235999 तथा बिलों का मुल्य 90.07 करोड़ रूपये है ( आंकड़े बोलते हैं )
शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल द्वारा विधान सभा स्थित सभागार कक्ष में विधानसभा कक्ष में “बिल लाओ इनाम पाओ योजना“ के तहत जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर माह के भाग्यशाली विजेताओं के लक्की ड्रा निकाले गये। राज्य कर विभाग की “बिल लाओ ईनाम पाओ” ...