मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भ्रमण कार्यक्रम पन्तनगर परिसर में पौधारोपण कर चेस फाॅर इण्डिया कार्यक्रम में प्रतिभाग किया व साईकिल चला कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भ्रमण कार्यक्रम के दुसरे दिन तय कार्यक्रम के अनुसार अतिथि गृह ऐनेक्सी पन्तनगर परिसर में पौधारोपण कर चेस फाॅर इण्डिया कार्यक्रम में प्रतिभाग किया व साईकिल चला कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
उन्होने खिलाड़ियो को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाऐं दी। तदोपरान्त प0 गोविन्द वल्लभ पंत की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी।
उन्होने पन्तनगर से स्वागत रथ पर सवार होकर नगला में स्वागत व अभिनन्दन कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम स्थल पर . मुख्यमंत्री का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इसके पश्चात . मुख्यमंत्री ने कनकपुर में शहीद अमर देव बहादुर समृति द्वार का लोकार्पण किया व राजकीय इण्टर काॅलेज, कनकपुर का नाम शहीद के नाम पर रखने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने शहीद के पिता शेर बहादुर, माता लक्ष्मी देवी को हर सम्भव मदद करने का आश्...