Sunday, February 23News That Matters

Tag: अपर सचिव मदन मोहन

उत्तराखंड के सुमाड़ी को एनआईटी के बनने का  इंतजार:    मानव संसाधन विकास मंत्री  निशंक ने  बन  रहे एनआईटी पर समीक्षा बैठक की

उत्तराखंड के सुमाड़ी को एनआईटी के बनने का इंतजार: मानव संसाधन विकास मंत्री निशंक ने बन रहे एनआईटी पर समीक्षा बैठक की

Featured, उत्तराखंड, खबर, खबर दिल्ली से, देहरादून, पहाड़ की बात, पहाड़ की बात, हिमाचल
मानव संसाधन विकास मंत्री ने उत्तराखंड में बन रहे एनआईटी पर समीक्षा बैठक की ख़बर नई दिल्ली से 17 जून 2020: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने सुमाड़ी, उत्तराखंड, में बन रहे राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) के कार्यान्वन और क्रियान्वन की आज समीक्षा बैठक की. इस अवसर पर मंत्रालय की वित्त सचिव दर्शना डबराल, अपर सचिव मदन मोहन, केंद्रीय विद्यालय कमिश्नर संतोष मल, संयुक्त सचिव स्वीटी चांसन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. इसके अलावा बाकि के एनआईटी, खासकर 2010 में स्थापित किये गए 10 नए संस्थानों, की भी समीक्षा की गई. इस अवसर पर माननीय मंत्री ने कहा, "केंद्रीय कैबिनेट ने 2019-20 में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों को स्थापित करने के लिए 1800 करोड़ रुपये दिए गए हैं. मुझे यह बताते हुए बेहद गर्व और ख़ुशी हो रही है कि त्रिची, सूरतकल, वारंगल, जयपुर, राउरकेला और गो...