 
            श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में काॅरपोरेट डैस्क शुरू, अब आप घर बैठे ले सकते हैं डाॅक्टर का अप्वाइंटमेंट
            श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में काॅरपोरेट डैस्क शुरू, अब आप घर बैठे ले सकते हैं डाॅक्टर का अप्वाइंटमेंट
 
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में काॅरपोरेट डैस्क की सेवा शुरू हो गई है। इस सेवा के अन्तर्गत मरीज़ आनलाइन अप्वाइंटमेट बुक करवा सकते हैं। इसके लिए आपको appointment.smihospital.com पर जाकर अपना अप्वाइंटमेंट बुक करवाना है। इसके साथ ही मोबाइल नम्बर 9389922423 पर आप वरीयता अप्वाइंटमेंट बुक करवा सकते हैं। आज से यह सेवा शुरू हो रही है। यह जानकारी श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ गौरव रतूड़ी ने दी।
डाॅ गौरव रतूड़ी ने जानकारी दी कि लंबे समय से मरीज़ काॅरपोरेट डैस्क सेवा की मांग कर रहे थे। इस सेवा के अन्र्तगत आनलाइन अप्वाइंटमेंट, वरीयता अप्वाइंटमेंट, होम सैम्पल कलैक्शन, रेडियोलाॅजी जाॅचों के वरीयता अप्वाइंटमेट व काॅरपोरेट मरीजों का प्रबन्धन किया जाएगा। मरीजों को बिना ला...        
        
    