Monday, February 3News That Matters

Tag: अल्मोड़ा के चौमू के चंदन कनवाल को मिलेगा बहादुरी के लिए सेना मेडल

अल्मोड़ा के चौमू के चंदन कनवाल को मिलेगा बहादुरी के लिए सेना मेडल

अल्मोड़ा के चौमू के चंदन कनवाल को मिलेगा बहादुरी के लिए सेना मेडल

Featured, Uncategorized, उत्तराखंड
अल्मोड़ा। पुलवामा के काकापोरा में तीन आतंकियों को ढेर करने वाले चौमू गांव के चंदन कनवाल को सेना मेडल से सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार के लिए चयन होने पर उनके गांव में खुशी की लहर है। लमगड़ा ब्लॉक केचौमू गांव के गोविंद सिंह कनवाल के बेटे चंदन सिंह को बचपन से ही सेना में जाने का शौक था। 50वीं राष्ट्रीय रायफल के सिपाही चंदन सिंह सीमा की सुरक्षा में तैनात थे। चंदन के परिजनों के मुताबिक श्रीनगर के पुलवामा जिले के काकापोरा इलाके में तीन आतंकवादियों के एक घर में छिपे होने होने की सूचना पर उनकी टीम ने अभियान चलाया। सिपाही चंदन ने अकेले ही तीनों आतंकवादियों को ढेर कर दिया। भारतीय सेना ने चंदन को वीरता के लिए सेना मेडल से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। उनकी उपलब्धि पर सेवानिवृत्त नायब सुबेदार कुंदन सिंह कनवाल, दीवान सिंह कनवाल आदि ने खुशी जताई है।...