
असाधारण निर्णयों एव उत्कृष्ट कार्यशैली के लिए देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल को ‘लोकरत्न हिमालय सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा
असाधारण निर्णयों एव उत्कृष्ट कार्यशैली के लिए देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल को ‘लोकरत्न हिमालय सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा
असाधारण निर्णयों एव उत्कृष्ट कार्यशैली के लिए देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल को ‘लोकरत्न हिमालय सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा । यह सम्मान प्रतिष्ठित पर्वतीय बिगुल सामाजिक सांस्कृतिक संस्था द्वारा अपने 29 वें स्थापना दिवस 7 जुलाई को प्रदान किया जाएगा ।
उल्लेखनीय है कि संस्था समय समय पर लोकसेवा, संस्कृति एवं समाज सेवा के लिए अनेक विभूतियों को सम्मान प्रदान करती आयी है । संस्था अब तक अंग्रेजी के प्रसिद्व उपन्यासकार रस्किन बाॅड, लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी, जागर सम्राट प्रीतम भरतवान, साहित्यकार हफीदत्त हरिदत्त भट्ट "शैलेश" तथा इको फाॅरेस्ट प्रोटेक्शन के कर्नल समेत अनेकों विभूतियों को सम्मानित कर चुकी है ।
उक्त जानकारी आज पर्वतीय बिगुल ...