Tuesday, July 1News That Matters

Tag: आपदा प्राधिकरण की समस्त रिक्तियां पूर्णतः भरने के डीएम ने दिए निर्देश

आपदा प्राधिकरण की समस्त रिक्तियां पूर्णतः भरने के डीएम ने दिए निर्देश      

आपदा प्राधिकरण की समस्त रिक्तियां पूर्णतः भरने के डीएम ने दिए निर्देश    

उत्तराखंड
  आपदा प्राधिकरण की समस्त रिक्तियां पूर्णतः भरने के डीएम ने दिए निर्देश   जिलाधिकारी सविन बसंल ने आज आपदा परिचाजन केन्द्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए आपदा कन्ट्रोलरूम की दीवारों को जिले के तहसील, थाना, हॉस्पिटल एवं आवश्यक सेवाओं वाले संस्थानों के जीआईएस मैप से सुस्जित किया जाए। आपदा परिचालन केन्द्र को डिजिटल कन्ट्रोलरूम में स्थापित किये जाने की कार्यवाही गतिमान है। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देशित किया कि मानसूनकाल में त्वरित रिस्पांस हेतु एनएच, लोनिवि, यूपीसीएल, जलसंस्थान के जेई दो टाईम सुबह एवं शाम एक-2 घंटा आपदा परिचालन केन्द्र में उपस्थित रहेंगे तथा अपने विभाग से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि आपदा कन्ट्रोलरूम के वायरलेस सेट पर पुलिस की ड्यूटी लगाई जाए। मा0 मुख्यमंत्री के आपदा की ...