
जान लें उत्तराखंड चुनाव का पूरा शेड्यूल, इन तारीख़ों पर रखें खास नजर और ये चेहरे भी देख लें जो बनेंगे 22 बैटल के सबसे बड़े लड़ैया
देहरादून: शनिवार को चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के चुनावों का तारीख़ों का ऐलान कर दिया। इस खबर के दो हिस्से हैं पहले हिस्से में आप जानेंगे कि उत्तराखंड में चुनाव का पूरा शेड्यूल क्या है? यानी कब नामांकन होगा और कब नाम वापसी से लेकर वोटिंग-काउंटिंग कब होनी है। साथ ही वोटर्स कितने हैं, महिला-पुरुष, युवा और फर्स्ट टाइम वोटर्स, दिव्यांग और सर्विस वोटर्स? खबर का दूसरा हिस्सा है कि अब जब चुनावी बिगुल बज ही चुका है तो भला वो कौन से चेहरे हैं जो बनेंगे इस चुनाव के सबसे बड़े लड़ैया?
तो पहले सवाल उत्तराखंड में चुनाव का पूरा शेड्यूल है क्या?
उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh), उत्तराखंड (Uttarakhand), पंजाब ( Punjab), गोवा ( Goa) और मणिपुर ( Manipur) यानी चार भाजपा शासित ( BJP Ruled) और एक कांग्रेस शासित ( Congress Ruled) राज्य में चुनावी बिगुल बज चुका है। पांच राज्यों की 690 विधानसभा सीटों पर चुनाव आयोग...