Saturday, October 11News That Matters

Tag: उत्तराखंड:ऋषिकेश से उत्तरकाशी जा रही बारात की बस पलटी

उत्तराखंड:ऋषिकेश से उत्तरकाशी जा रही बारात की बस पलटी, टला बड़ा हादसा

उत्तराखंड:ऋषिकेश से उत्तरकाशी जा रही बारात की बस पलटी, टला बड़ा हादसा

Featured, Uncategorized, उत्तरकाशी, उत्तराखंड, ऋषिकेश
खबर टिहरी गढ़वाल से जहाँ आज दि.-20.11.21 को ऋषिकेश से उत्तरकाशी जा रही एक बारात की बस सं.-UK14PA-0548. चम्बा-धरासू राष्ट्रीय राजमार्ग पर कण्डीसौड़ तहसील के अन्तर्गत खाण्ड गांव के पास दोपहर 12.15 बजे के लगभग सड़क पर पलट गई। बस में 20-22 यात्री सवार थे। बस पलटने से कुल 08 लोग घायल हो गए है जिन्हें पुलिस और राजस्व विभाग की टीम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कंडिसौड़ पहुंचाया गया है। जिनमें से 04 लोग गंभीर घायल है। गंभीर घायलों में से 03 को एम्स, ऋषिकेश व 01 को जिला चिकित्सालय बौराड़ी रेफर किया गया है। घटना में अभी तक कोई जनहानि नही हुई है। पुलिस व राजस्व विभाग द्वारा राहत व बचाव कार्य जारी है। जानकारी के मुताबिक जांच में ड्राइवर के शराब के नशे में होने पर लापरवाही होना पाया गया है इस संबंध में अभियोग कायमी की कार्यवाही की जा रही है। घायलों के नाम 1- आराध्य पुत्री अरविंद उम्...