
उत्तराखंड:ए औरत तुझे शर्म ना आई? केसी मर गई तेरी ममता? अपने शिशु को जन्म देकर तू उसे झाड़ी में फेंक आई मॉ ना बनने का दर्द उनसे पूछ जो लाखो खर्च कर ,मन्दिर मंदिर जाकर भी अभी तक माँ ना बन पाई
उत्तराखंड:ए औरत तुझे शर्म ना आई? केसी मर गई तेरी ममता?
अपने शिशु को जन्म देकर तू उसे झाड़ी में फेंक आई
मॉ ना बनने का दर्द उनसे पूछ जो लाखो खर्च कर ,मन्दिर मंदिर जाकर भी अभी तक माँ ना बन पाई
जो मां बनने के लिए तरस रहे है ,
उत्तराखंड में कोटद्वार भाबर के हल्दूखाता पट्टी के एक वार्ड में नवविवाहिता की ओर से शिशु को जन्म देकर झाड़ी में फेंकने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस ने झाड़ी से फेंके गए नवजात शिशु (बालक) को बरामद कर उसे राजकीय बेस अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने नवविवाहिता के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि बुधवार दोपहर बेस अस्पताल से सूचना मिली जिस पर पुलिस हरकत में आई और तुरंत अस्पताल पहुंची। मामले की पूरी जानकारी ली गई। नवविवाहिता के ससुर ने बताया कि उसके बेटे की शादी गत पांच ज...