Sunday, August 31News That Matters

Tag: उत्तराखंड:के पौड़ी जिले के पोखडा के गडोली में गुलदार ने 26 वर्षीय युवक को किया घायल

उत्तराखंड:के पौड़ी जिले के पोखडा के गडोली में गुलदार ने 26 वर्षीय युवक को किया घायल

उत्तराखंड:के पौड़ी जिले के पोखडा के गडोली में गुलदार ने 26 वर्षीय युवक को किया घायल

Featured, उत्तराखंड, पहाड़ की बात, पौड़ी, पौड़ी गढ़वाल
उत्तराखंड:के पौड़ी जिले के पोखडा के गडोली में गुलदार ने 26 वर्षीय युवक को किया घायल जनपद पौड़ी  के  वन रेंज दमदेवल में विकासखंड पोखडा के अंतर्गत ग्राम सभा गडोली में बकरी चुगाने गए 26 वर्षीय युवक पर गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया । क्षेत्र में लगातार हो रहे गुलदार के हमले से ग्रमीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है । उपराजस्व निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे ग्राम सभा गडोली की सीमा पर इंटर कालेज देवराजखाल के समीप बकरी चुकाने गए गडोली निवासी 26 वर्षीय युवक सूरज सिंह नेगी पुत्र रणबीर सिंह नेगी पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया जिसमें युवक घायल हो गया । युवक के शरीर पर गुलदार के नाखून के निशान हैं । घायल युवक को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांवखाल में प्राथमिक उपचार करवाया गया । कांग्रेस एआईसीसी सदस्य राजपाल बिष्ट ने घटनास्थल पर ...