Friday, May 9News That Matters

Tag: उत्तराखंड:गुलदार के आतंक से यहां लगा शाम छह से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू

उत्तराखंड:गुलदार के आतंक से यहां लगा शाम छह से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू

उत्तराखंड:गुलदार के आतंक से यहां लगा शाम छह से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू

Featured, Uncategorized, उत्तराखंड, पिथौरागढ़
उत्तराखंड:गुलदार के आतंक से यहां लगा शाम छह से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू खबर पिथौरागढ़ से उप जिला मजिस्ट्रेट पिथौरागढ़ नन्दन कुमार ने अवगत कराया कि जिलाधिकारी पिथौरागढ़ द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद पिथौरागढ़ मुख्यालय अन्तर्गत स्थान बजेटी, पौण, पपदेव, जी०आई०सी रोड, चण्डाक एवं रई क्षेत्र में बढ़ते बाघ के आतंक के दृष्टिगत उक्त स्थानों (बजेटी, पॉँण, पपदेव, जी०आई०सी रोड, चण्डाक एवं रई क्षेत्र) में दिनांक 22.09.2021 से सांय 6:00 बजे से प्रातः 6:00 तक नाईट कर्फ्यू घोषित किये जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त के अनुपालन में उन्होंने प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली पिथौरागढ़, उप प्रभागीय वनाधिकारी, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी पिथौरागढ़ को निर्देश दिए हैं कि वह समय-समय पर क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर आम जनमानस को सूचित करना सुनिश्चित करेगें। उन्होंने कहा कि आदेश का अनुपालन न किये जा...