
उत्तराखंड:जम्मू में शहीद हुए 17 गढ़वाल राइफल के दोनों जवानों का पार्थिव शरीर पहुँचा जौलीग्रांट एयरपोर्ट
उत्तराखंड:जम्मू में शहीद हुए 17 गढ़वाल राइफल के दोनों जवानों के पार्थिव शरीर पहुँचा जौलीग्रांट एयरपोर्ट
जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में आतंकियों की तलाश में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान यह मुठभेड़ हुई। जिसमें राइफलमैन विक्रम सिंह और राइफलमैन योगंबर सिंह घायल हो गए थे। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उत्तराखंड के दोनों लाल शहीद हो गए। दोनों वीर शहीदों का पार्थिव शरीर उत्तराखंड पहुंच गया है जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर प्रदेश के सैन्य कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शहीदों को श्रद्धा श्रद्धांजलि अर्पित की जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक निवास के लिए रवाना कर दिया गया
टिहरी जनपद के नरेंद्रनगर ब्लाक के विमाण गांव निवासी 26 वर्षीय राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी पुत्र साहब सिंह के शहीद होने की खबर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया। विक्रम पांच साल पहले सेना में भर्ती हुए थे। तीन साल ...