Monday, February 3News That Matters

Tag: उत्तराखंड:यहाँ भारी बर्फबारी में फंसे लोग

उत्तराखंड:यहाँ भारी बर्फबारी में फंसे लोग, एसडीआरएफ ने किया सकुशल रेस्क्यू

उत्तराखंड:यहाँ भारी बर्फबारी में फंसे लोग, एसडीआरएफ ने किया सकुशल रेस्क्यू

उत्तराखंड, Featured, Uncategorized, पिथौरागढ़
खबर पिथौरागढ़-धारचूला, से     जहाँ SDRF टीम को एसडीएम धारचूला द्वारा अवगत कराया गया कि धारचूला, कालिका कुमटी गांव सिद्ध मंदिर के पास अत्याधिक बर्फबारी होने के कारण कुछ लोग फंसे हैं। उनके रेस्क्यू के लिए SDRF टीम की आवश्यकता है।         उक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम पोस्ट अस्कोट से उप निरीक्षक मनोहर कन्याल के नेतृत्व में तत्काल रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि मौके पर 08 लोग फंसे हुए है। जो कि कुमटी गांव सिद्ध मंदिर में घूमने के लिए गए थे। अत्याधिक बर्फबारी होने के कारण फंस गए। एसडीआरएफ टीम के द्वारा फंसे हुए लोगों को भूख प्यास से कुछ राहत देने के उद्देश्य से सर्वप्रथम बिस्किट वितरित किए व उसके उपरांत अत्यंत विषम परिस्थितियों में भारी बर्फबारी के बीच सभी लोगों को नालालेख से सकुशल खूंटी गांव तक लाया गय...