उत्तराखंड:यहा पलट गया छोटा हाथी , छात्र छात्राएं थे सवार पुलिस ने पहुँचाया अस्पताल
उत्तराखंड:यहा पलट गया छोटा हाथी , छात्र छात्राएं थे सवार पुलिस ने पहुँचाया अस्पताल
जनपद टिहरी गढ़वाल के थाना मुनिकीरेती क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को जमोला, मुनिकीरेती से गुलर की तरफ जाता एक छोटा हाथी वाहन संख्या- UK-07CV-8121 अनियंत्रित होकर बांसकाटल के समीप पटल गया जिसमें स्कूली छात्र-छात्राएं सवार थे।
दुर्घटना की सूचना मिलती ही #एसएसपी महोदया के आदेशानुसार #टिहरी_पुलिस तुरन्त मौके पर पंहुची और देखा तो पाया कि उक्त दुर्घटना में 08 छात्र-छात्राएं घायल हुए है जिसमें से 06 को सामान्य चोटें व 02 को गम्भीर चोटें आयी है। घायल छात्र-छात्राओं को पुलिस द्वारा अविलम्ब उपचार हेतु बांसकटल स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां से गम्भीर रुप से घायल 02 छात्राओं को हॉयर-सेन्टर रेफर किया गया।
पूछताछ करने पर पता चला कि उक्त वाहन जमोला से उद्यान विभ...