उत्तराखंड की बेटी त्रिशला ने यूपीएससी परीक्षा में पाया देश में दूसरा स्थान, बधाई
उत्तराखंड की बेटी त्रिशला ने यूपीएससी परीक्षा में पाया देश में दूसरा स्थान, बधाई
यूपीएससी के नतीजे (UPSC results announced) घोषित होते ही प्रदेश के लिए अच्छी खबर आई है। राजधानी दून की बेटी त्रिशला सिंह (Trishla Singh of Dehradun) ने यूपीएससी की परीक्षा में कमाल कर दिया है। बेटी को देश में दूसरी रैंक मिली है। बता दें कि त्रिशला ने यूपीएससी आईईएस (IES Examination) की परीक्षा में यह कामयाबी हासिल की है। इस उपलब्धि से पूरे राज्य में खुशी की लहर है।देहरादून निवासी त्रिशला सिंह को यूपीएससी परीक्षा देने का इतना मन था कि उन्होंने इसके लिए एमएनसी की नौकरी (MNC job) भी छोड़ दी।
देहरादून से ही स्कूली पढ़ाई करने वाली त्रिशला ने मास्टर्स के बाद ही नौकरी करनी शुरू कर दी थी। त्रिशला के पिता डॉ. कौशल कुमार और माता तृप्ता कुमार ने कहा कि बेटी ने परिवार के साथ उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।त...