Saturday, September 13News That Matters

Tag: उत्तराखंड की हवा हुई और भी साफ — पीछे है मेहनत

उत्तराखंड की हवा हुई और भी साफ — पीछे है मेहनत, नेतृत्व है मुख्यमंत्री धामी का      

उत्तराखंड की हवा हुई और भी साफ — पीछे है मेहनत, नेतृत्व है मुख्यमंत्री धामी का    

उत्तराखंड
  उत्तराखंड की हवा हुई और भी साफ — पीछे है मेहनत, नेतृत्व है मुख्यमंत्री धामी का   उत्तराखंड ने स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025 में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। यह सर्वेक्षण पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEF&CC) द्वारा राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) के अंतर्गत आयोजित किया गया था। राज्य के तीन प्रमुख शहर — देहरादून, ऋषिकेश और काशीपुर — ने अपनी रैंकिंग में महत्वपूर्ण सुधार दर्ज किया है, जो राज्य में वायु गुणवत्ता प्रबंधन की बढ़ती सफलताओं को दर्शाता है। इस वर्ष के सर्वेक्षण में, देहरादून ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 में 37वें स्थान से 2025 में 19वें स्थान पर छलांग लगाई है। ऋषिकेश ने भी बेहतरीन प्रगति करते हुए पिछले वर्ष के 31वें स्थान से बढ़कर 2025 में 14वां स्थान हासिल किया है। वहीं, काशीपुर ने भी स्थिर प्रदर्शन दिखाते हुए 2024 के 19वें स्था...