
उत्तराखंड: के आयुष बडोनी ने IPL में फिर कर दिया कमाल, टीम को जीताकर ही दम लिया
उत्तराखंड- आईपीएल हर साल किसी ने किसी नए क्रिकेटर के लिए स्टार बनने का मौका लेकर आता है। और ऐसा ही मौका इस बार उत्तराखंड के टिहरी के रहने वाले आयुष बडोनी को मिला है। जिन्होंने आईपीएल के अपने पहले और दूसरे मैच में खुद को साबित करके दिखाया है।
चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जॉइंट्स के कड़े मुकाबले में एक बार फिर उत्तराखंड के आयुष बडोनी को चमकने का मौका दिया और मैच फिनिशिंग के लिए आए आयुष बडोनी ने वह कर दिखाया जो टीम चाहती थी। 9 गेंदों में 2 छक्के की बदौलत 19 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को एक बड़े स्कोर का पीछा करते हुए जीत दिलाई है। अपनी आईपीएल के पहले मैच में आयुष बडोनी में 54 रन की पारी खेलकर यह साबित कर दिया था उत्तराखंड के टिहरी से निकलकर दिल्ली की टीम से खेलने वाला यह नया क्रिकेटर पहाड़ और देश और दुनिया के लिए स्टार साबित होगा। और अब तक आयुष की पारी ने वह कर दिखाया है, जिसके लिए सिलेक...