उत्तराखंड: में पकड़ा गया दिल्ली का शातिर अपराधी हत्या और लूट समेत 14 मामले हैं दर्ज
उत्तराखंड: में पकड़ा गया दिल्ली का शातिर अपराधी हत्या और लूट समेत 14 मामले हैं दर्ज
थाना नरेला दिल्ली और ऋषिकेश एसओजी देहात की टीम ने दिल्ली से फरार एक शातिर अपराधी को श्यामपुर से गिरफ्तार किया है। दिल्ली में इसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, लूट मामलों में 14 मामले दर्ज हैं। नरेला दिल्ली थाने की पुलिस आरोपित को अपने साथ ले गई।
शुक्रवार को थाना नरेला दिल्ली प्रभारी निरीक्षक महेश नारायण पुलिस टीम के साथ ऋषिकेश पहुंचे। दिल्ली पुलिस टीम ने ऋषिकेश कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी व एसओजी प्रभारी देहात ओम कांत भूषण से संपर्क कर अपने थाना क्षेत्र के एक वांछित अभियुक्त के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नरेला दिल्ली में हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के मामले में वांछित एक आरोपित की लोकेशन ऋषिकेश थाना क्षेत्र में आई है।
इसके बाद दिल्ली और ऋ...