उत्तराखंड: देर रात यमनोत्री हाइवे पर बारातियों को वापस लेकर आ रहा मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त,17लोग थे सवार
उत्तराखंड: देर रात यमनोत्री हाइवे पर बारातियों को वापस लेकर आ रहा मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त,17लोग थे सवार
उत्तरकाशी में देर रात को लगभग 2:00 बजे लगभग थाना धरासू क्षेत्रांतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग यमुनोत्री पर कल्याणी गाँव के पास एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह वाहन जनपद टिहरी गढ़वाल से बारात लेकर वापस बड़कोट वापस आ रहा तंग। जिसका नंबर मैक्स टेम्पो ट्रैव्लर गाड़ी नो-UK10TA 0797 है जो अचानक अनियंत्रित होकर कल्याणी के पास 10मीटर नीचे और पलट गया। इसमें बताया जा रहा है चालक सहित 17 लोग सवार थे। जिसमें से 04 लोग गम्भीर घायल हुए है जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया है। वंही 13 लोगों को मामूली चोटें आयी है। मौक़े पर पहुँचे थाना धरासू पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से घायलों का रेस्क्यू कर 108 की मदद से प्राथमिक उपचार हेतु ज़िला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। सामान्य घायलों का मौक़े पर ...
