
उत्तराखंड: देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ 17 अगस्त से पूरे सूबे में आंदोलन करेंगे पंडा पुरोहित समाज
उत्तराखंड: देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ 17 अगस्त से पूरे सूबे में आंदोलन करेंगे पंडा पुरोहित समाज
देहरादून:
देवस्थानम बोर्ड खत्म करने की मांग को लेकर चारधाम तीर्थपुरोहित हक-हकूकधारी महापंचायत समिति ने राज्य सरकार से प्रदेश भर में दो-दो हाथ का ऐलान कर दिया है।
महापंचायत 17 अगस्त के बाद पूरे प्रदेश में धामी सरकार के खिलाफ आंदोलन का बिगुल बजाने जा रही है।
समिति के अध्यक्ष श्रीकांत कोटियाल ने कहा है कि प्रदेश सरकार देवस्थानम बोर्ड को निरस्त करने को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी बोर्ड को निरस्त करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन मुख्यमंत्री ने हाई पावर कमेटी बनाकर इसके समाधान करने की बात कही है। जो पंडा पुरोहितों को मंजूर नहीं है।
पंडा पुरोहित समाज दावा कर रहा है कि हम लोग भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाने का काम करें...