Thursday, October 9News That Matters

Tag: उत्तराखंड में ढोंगियों पर चला धामी सरकार का डंडा

उत्तराखंड में ढोंगियों पर चला धामी सरकार का डंडा, ऑपरेशन कालनेमि में 33 पर पुलिस एक्ट   

उत्तराखंड में ढोंगियों पर चला धामी सरकार का डंडा, ऑपरेशन कालनेमि में 33 पर पुलिस एक्ट  

उत्तराखंड
  उत्तराखंड में ढोंगियों पर चला धामी सरकार का डंडा, ऑपरेशन कालनेमि में 33 पर पुलिस एक्ट     उत्तराखंड सरकार के निर्देशों पर चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमि के अंतर्गत *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक* जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेश अनुसार तथा श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नरेंद्र नगर के निर्देशन में आज ऑपरेशन कालनेमि के अंतर्गत चौकी जानकी पुल व चौकी शिवपुरी थाना मुनि की रेती क्षेत्र में ढोंगी बाबाओं पर कार्यवाही की गई। थाना क्षेत्रअंतर्गत उक्त ढोंगी बाबा छद्म रूप में घाटों के किनारे तथा जंगल के आस पास घूमते हुए पाये गये। जिनके द्वारा भविष्य में किसी घटना को अंजाम दिया जा सकता था क्षेत्र में घूमते हुए कुल *60 संदिग्ध लोगों* का सत्यापन किया गया. जिनमें से संदिग्ध दिखाई देने वाले कुल *33 लोगों के विरुद्ध धारा 81 पुलिस एक्ट क...