Saturday, September 13News That Matters

Tag: उत्तराखंड में धामी का बुलडोजर मॉडल सफल — अवैध कब्जे हुए नेस्तनाबूद

उत्तराखंड में धामी का बुलडोजर मॉडल सफल — अवैध कब्जे हुए नेस्तनाबूद   

उत्तराखंड में धामी का बुलडोजर मॉडल सफल — अवैध कब्जे हुए नेस्तनाबूद  

Uncategorized
  उत्तराखंड में धामी का बुलडोजर मॉडल सफल — अवैध कब्जे हुए नेस्तनाबूद   उधम सिंह नगर : काशीपुर तहसील के भूमि अभिलेखों में दर्ज मंदिर वाले स्थान पर कब्जा कर अवैध रूप से बनाई गई मजार को प्रशासन ने आज तड़के ध्वस्त कर दिया। उक्त अवैध रूप से निर्मित धार्मिक संरचना को लेकर पहले नोटिस जारी किया गया था। काशीपुर तहसील क्षेत्र में ग्राम कचनाल गुसाईं में बनी अवैध मजार के संचालक को 27 अगस्त 2025 को प्रशासन ने एक शिकायत के आधार पर नोटिस जारी कर भूमि और निर्माण संबंधी दस्तावेज दिखाने के लिए नोटिस जारी किया था। 15 दिनों की अवधि पूर्ण होने के बावजूद संचालक ने नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया। प्रशासन ने कई बार मौके पर जाकर स्थिति का जायजा भी लिया किन्तु कोई भी इस बारे में चर्चा करने के लिए नहीं मिला। काशीपुर के पुराने लोगों की शिकायत थी कि पहले यहां ग्राम देवता का मंदिर हुआ करता था जिस...