Wednesday, September 3News That Matters

Tag: उत्तराखंड में बुधवार को मिले 439 नए संक्रमित

उत्तराखंड में बुधवार को मिले 439 नए संक्रमित, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ भी कोरोना पजिटिव पूरी  रिपोर्ट

उत्तराखंड में बुधवार को मिले 439 नए संक्रमित, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ भी कोरोना पजिटिव पूरी रिपोर्ट

Uncategorized
उत्तराखंड में बुधवार को मिले 439 नए संक्रमित, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ भी कोरोना पजिटिव पूरी  रिपोर्ट   उत्तराखंड में बुधवार को भी 439 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 10887 हो गई है। तो वही बुधवार को 217 लोग ठीक भी हुए हैं। राज्य में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 4020 है। बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में 6227 सैंपल नेगेटिव पाए गए। वहीं, 439 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। हरिद्वार में सबसे अधिक 139 संक्रमित मरीज पाए गए। ऊधमसिंह नगर जिले में 119 देहरादून में 82, नैनीताल में 28 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।   चमोली में 21, टिहरी में 17 , चंपावत में 12 , अल्मोड़ा, बागेश्वर, टिहरी में तीन-तीन संक्रमित, पिथौरागढ़ में सात, पौड़ी में पांच संक्रमित मिले हैं। इनमें अधिक संक्रमित मरीज संपर्क में आने और बिना ट्रे...