
उत्तराखंड में 10वीं के छात्र ने पहले बनाई वीडियो… फिर लगा ली फांसी… बच्चें की मौत से मचा कोहराम…
नैनीताल के हल्दूचौड़ क्षेत्र में दसवीं के छात्र ने फंदे लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किशोर ने खुदकुशी करने से पहले किसी नुकीली चीज से अपने हाथ पर एन लिखा था और इंस्टा पेज पर एक वीडिया भी अपलोड की है। माना जा रहा है कि मामला प्रेेम प्रसंग का भी हो सकता है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मुडिय़ा बरेली निवासी मुरारी लाल परिवार के साथ हल्दूचौड़ के शिवालिक पुरम आवासीय कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है। मुरारी का 10वीं में पढऩे वाला बड़ा बेटा विशाल उम्र 15 वर्ष पांच बजे उठा और दरवाजे में बहार से चिटकनी लगाकर फांसी के फंदे पर झूल गया। छह बजे जब मां उठी तो उसने देखा कि विशाल टिन सेट के एंगिल से रस्से के सहारे लटका हुआ था। शोर मचा कर उसने आसपास के लोगों को बुलाया। लेकिन तब तक किशोर की मौत हो चुकी...