Thursday, March 13News That Matters

Tag: उत्तराखंड में 15 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू

उत्तराखंड में 15 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, हफ्तें में इन तीन दिन खुलेगी शराब की दूकाने…

उत्तराखंड में 15 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, हफ्तें में इन तीन दिन खुलेगी शराब की दूकाने…

Featured, उत्तराखंड, देहरादून
Uttarakhand Covid Curfew कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद अब प्रदेश में लागू कोविड कर्फ्यू कुछ रियायतों के साथ अब आठ तारीख सुबह छह बजे से 15 जून सुबह छह बजे तक बढ़ा दिया गया है। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में जिलाधिकारी जारी दिशा-निर्देशों में शिथिलता के लिए स्थिति का आकलन कर फैसला ले सकते हैं। लेकिन इस बार बाजार खुलने को लेकर भी रियायत दी गई है। हालांकि इस बार कर्फ्यू में बाजार को भी खोलने की कुछ ढील दी गयी है। समस्त सरकारी सस्ते गल्ले के राशन की दुकाने प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक खुली रहेंगी। वहीँ राशन , किराना एवं जनरल स्टोर को 9 एवं 14 जून को प्रातः 8 से दिन में 1 बजे तक खुलने की अनुमति दी गयी है। स्टेशनरी एवं किताबों की दुकाने भी 9 एवं 14 जून को खुलेंगी। खाद्य पैकेजिंग , कपड़ा , रेडीमेड , दरजी की दुकाने , चश्मे की दुकाने , साइकिल स्टोर , मोटर पार्ट्स की दुकाने , ड्...