
उत्तराखंड: में 3 और 4 फरवरी को भारी बारिश और बर्फबारी के असर,इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक ही उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने की शुरुआत हो चुकी है। मौसम विभाग ने तीन और चार फरवरी को उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश और 2500 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अनुमान लगाया है। कुमाऊं मंडल में जहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, वहीं गढ़वाल मंडल के कुछ जनपदों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार तीन फरवरी को गढ़वाल मंडल के जनपदों में भारी बारिश और 25 सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल एवं ऊधमसिंह नगर में गर्जन के साथ ओलावृष्टि व बिजली चमकने की संभावना है। तीन व चार फरवरी के लिए कुमाऊं मंडल में जहां भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, वहीं गढ़वाल मंडल के कुछ जनपदों में भारी बारिश को लेकर येल...