Friday, February 21News That Matters

Tag: उत्तराखंड: रामगंगा नदी मैं मिला 27 जुलाई को गधेरे में बहे होमगार्ड राकेश किरौला का शव

उत्तराखंड: रामगंगा नदी मैं मिला 27 जुलाई को गधेरे में बहे होमगार्ड राकेश किरौला का शव

उत्तराखंड: रामगंगा नदी मैं मिला 27 जुलाई को गधेरे में बहे होमगार्ड राकेश किरौला का शव

Featured, उत्तराखंड, नैनीताल, पहाड़ की बात
उत्तराखंड: रामगंगा नदी मैं मिला 27 जुलाई को गधेरे में बहे होमगार्ड राकेश किरौला का शव     उत्तराखंड में कुमाऊं की रामगंगा नदी में जैनल के निकट होमगार्ड राकेश किरौला का शव मिला है। राकेश किरौला 27 जुलाई को नागाड़ गधेरे को पार करते समय बह गए थे। उस दौरान एनडीआरएफ व एसडीआरएफ द्वारा सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया था, लेकिन शव का कुछ पता नहीं चल पाया था। रविवार को रामगंगा के पास से गुजर रहे खच्चर वाले कि नजर शव पर पड़ी तो उसने लोगों को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि उनके बदन पर कमीज भी नहीं थी। लेकिन किरौला की पहचान बेल्ट व यूनिफॉर्म की पेंट से की गई।...