Thursday, October 9News That Matters

Tag: उत्तराखंड: सड़क हादसे में तीन जवान युवकों की दर्दनाक मौत

उत्तराखंड:  सड़क हादसे में तीन जवान युवकों की दर्दनाक मौत, घर पर कोहराम दुःखद

उत्तराखंड: सड़क हादसे में तीन जवान युवकों की दर्दनाक मौत, घर पर कोहराम दुःखद

Featured, Uncategorized, उत्तराखंड, देहरादून, नैनीताल
उत्तराखंड शादी से हंसी ख़ुशी लौट रहे थे घर तभी खाई में गिरा वाहन तीन जवान युवकों की दर्दनाक मौत, घर पर कोहराम दुःखद सीओ विजय थापा के मुताबिक, तीनों युवक हल्दूचौड़ और कुसुमखेड़ा के रहने वाले थे, जो 18 नवंबर को किसी विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। इसके बाद से ही वे तीनों लापता थे।  वही वाहन गहरी खाई में होने के कारण हादसे का पता आज सुबह लगा। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। मृतकों की शिनाख्त गणेश पुत्र जयकिशन, गिरीश निवासी हल्दूचौड़ जग्गी व शुभम कांडपाल निवासी कुसुमखेड़ा हल्द्वानी के रूप में हुई है।  पुलिस के अनुसार, खाई ज्यादा गहरी होने के कारण शवों को निकालने में भी काफी दिक्कत हुई। हादसे के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है। ...