Friday, May 9News That Matters

Tag: उत्तराखंड: STF की बड़ी कार्यवाही IPL में मुंबई व कोलकाता के बीच सट्टा लगवा रहा सट्टेबाज गिरफ्तार

उत्तराखंड: STF की बड़ी कार्यवाही IPL में मुंबई व कोलकाता के बीच सट्टा लगवा रहा सट्टेबाज गिरफ्तार

उत्तराखंड: STF की बड़ी कार्यवाही IPL में मुंबई व कोलकाता के बीच सट्टा लगवा रहा सट्टेबाज गिरफ्तार

Featured, Uncategorized, उत्तराखंड, खबर अपराध जगत से, देहरादून
उत्तराखंड: STF की बड़ी कार्यवाही IPL में मुंबई व कोलकाता के बीच सट्टा लगवा रहा सट्टेबाज गिरफ्तार   देहरादून आइपीएल मैचों में आनलाइन सट्टा लगाते सट्टेबाज को उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कैंट क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गुरुवार रात को मुंबई इंडियंस व कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मैच चल रहा था। इसी दौरान पता लगा कि आइपीएल मैच में सट्टा लगाया जा रहा है। आनलाइन सट्टे को राकेट111.काम साफ्टवेयर के माध्यम से गुरुग्राम से संचालित किया जा रहा था। देर रात स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने प्रकाश नगर कैंट से आरोपित आशीष आहूजा को गिरफ्तार किया। उसके पास से सट्टे में लगाये गए पांच लाख 62 हज़ार रुपये के साथ पांच मोबाइल फ़ोन, एलसीडी, सेटअप बाक्स, इंटरनेट माडम, सट्टा रजिस्टर (जिसमें लाखो का हिसाब किताब) बरामद किए गए। आनलाइन सट्टे में सह अभ...