Thursday, September 4News That Matters

Tag: उपाध्यक्ष सचिवालय क्रिकेट क्लब द्वारा लिखे एवम गाए गए प्रथम गढ़वाली क्रिकेट एंथम song को क्रिकेट प्रेमियों द्वारा गीत को खूब सराहा

देहरादून:doon balooni cricket एकेडमी के क्रिकेट ग्राउंड के उदघाटन के अवसर पर राकेश महर, उपाध्यक्ष सचिवालय क्रिकेट क्लब द्वारा लिखे एवम गाए गये प्रथम गढ़वाली क्रिकेट एंथम song को  क्रिकेट प्रेमियों ने खूब सराहा

देहरादून:doon balooni cricket एकेडमी के क्रिकेट ग्राउंड के उदघाटन के अवसर पर राकेश महर, उपाध्यक्ष सचिवालय क्रिकेट क्लब द्वारा लिखे एवम गाए गये प्रथम गढ़वाली क्रिकेट एंथम song को क्रिकेट प्रेमियों ने खूब सराहा

Uncategorized, Featured, उत्तराखंड, देहरादून
doon balooni cricket एकेडमी के क्रिकेट ग्राउंड के उदघाटन के अवसर पर उक्त ग्राउंड में दूसरा मैच बलूनी blue and बलूनी green के मध्य खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बलूनी blue ने 20 ओवर में किरण सिंह के शानदार 99 run की तूफानी बल्लेबाजी के साथ 200 run का लक्ष्य बलूनी green के समक्ष रखा गया जिसका पीछा करते हुए, बलूनी green all out होकर मात्र 124 run hi बना सकी।। किरण सिंह को man of the match चुना गया।।   https://youtu.be/EkWd0faY9CU इस अवसर पर * राकेश महर, उपाध्यक्ष सचिवालय क्रिकेट क्लब द्वारा लिखे एवम गाए गए प्रथम गढ़वाली क्रिकेट एंथम song जिसमें राज टाइगर ने रेप दिया हैं, इस रेप song का विमोचन* श्री जोत सिंह गुंसोला, श्री महिम वर्मा, श्री पी सी वर्मा, श्री विपिन बलोनी, संजय गुसाईं, विजय प्रताप मल्ल आदि द्वारा किया गया।। यह एक ऐसा गीत है जिसमे पहाड मे खेले जा...