
ऋषिकेश: बहन के साथ सामान लेने जा रहा युवक हेंवल नदी में बहा, एक दिन बाद शव बरामद
ऋषिकेश: बहन के साथ सामान लेने जा रहा युवक हेंवल नदी में बहा, एक दिन बाद शव बरामद
नरेंद्रनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत पसर में हेंवल नदी में बहकर एक किशोर की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब युवक अपनी बहन के साथ सामन लाने के लिए बाजार जा रहा था। हेंवल नदी पार करते वक्त वो पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गया।
पुलिस के मुताबिक शिवपुरी से 10 किलोमीटर आगे ग्राम पंचायत पसार के तोक गांव ढाईकला (डिंडोली) निवासी वीरेंद्र सिंह (17 वर्ष) पुत्र रणवीर सिंह घर से अपनी बहन विनीता के साथ दुकान में सामान लेने के लिए दौडयगला जा रहा था। गांव से करीब एक किलोमीटर आगे जब वह देवल नदी को पार कर रहे थे, तभी अचानक तेज बहाव की चपेट में आकर वीरेंद्र नदी में बह गया। सूचना पाकर गांव से नागरिक मौके पर पहुंचे। देर शाम तक घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर आगे किशोर का शव बरामद किया गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब...