Sunday, December 21News That Matters

Tag: एसएसबी के जवानों

एसएसबी के जवानों ने मानवीय चेहरा दिखाते हुए नेपाल की बीमार महिला को अस्पताल तक पहुंचाने में मदद की

एसएसबी के जवानों ने मानवीय चेहरा दिखाते हुए नेपाल की बीमार महिला को अस्पताल तक पहुंचाने में मदद की

Featured, उत्तराखंड, खबर, पहाड़ की बात, पिथौरागढ़
धारचूला (पिथौरागढ़)। जहां एक ओर नेपाल में एसएसबी और भारत विरोधी नारे लगाए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर एसएसबी के जवानों ने मानवीय चेहरा दिखाते हुए नेपाल की बीमार महिला की मदद कर उसे अस्पताल तक पहुंचाने में मदद की। एसएसबी के जवानों ने बीमार महिला को धारचूला के रास्ते सीतापुल नेपाल में प्रवेश कराया। इसके लिए एसएसबी ने चार नेपाली नागरिकों को भी मरीज के साथ नेपाल क्षेत्र तक जाने की अनुमति दी।     नेपाल एपीएफ की छांगरू पोस्ट में निर्माण कार्य चल रहा है। रविवार को गार्लिक निर्माण सेवा कंपनी (नेपाल) के मैनेजर इंचार्ज सहदेव बोहरा की देखरेख में मजदूर काम कर रहे थे। इस दौरान महिला मजदूर संगीता ठेकरे (20 वर्ष) पत्नी रमेश ठेकरे निवासी नौगाड़ गांव पालिका वार्ड संख्या 01, एरकोट जिला दार्चुला (नेपाल) के पेट में अचानक तेज दर्द उठा। जिस अस्पताल ले जाना बेहद जरूरी था, लेकिन नेपाल की तरफ र...