
प्राधिकरण द्वारा विकासनगर व ऋषिकेश क्षेत्र में अवैध प्लाॅटिंग व निर्माणों पर बड़ी कार्यवाही, कई भवनों व दुकानों पर ध्वस्तीकरण व शीलिंग
प्राधिकरण द्वारा विकासनगर व ऋषिकेश क्षेत्र में अवैध प्लाॅटिंग व निर्माणों पर बड़ी कार्यवाही, कई भवनों व दुकानों पर ध्वस्तीकरण व शीलिंग
प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत, विभिन्न स्थानों विकासनगर, ऋषिकेश की जा रही प्लाॅटिंग व अवैध निर्माणों आदि पर कार्यवाही करते हुये ध्वस्तीकरण व सिलिंग की कार्यवाही की गयी।
सोनू /वसीम द्वारा हरिद्वार बाई-पास रोड देहरादून में लगभग 01 से 1.5 बिघा में की गयी अवैध प्लाॅटिंग पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
उक्त कार्यवाही में सहायक अभियन्ता निशान्त कुकरेती , सुपरवाईजर संजीव मौजूद रहे।
श्री जोशी द्वारा वीरभद्र रोड निकट शिव मन्दिर ऋषिकेश में किये गये अवैध चार मंजिला भवन को भी शील किया गया।
सोमेश्वर नगर गणेश विहार गंगा नगर ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत में शेखर द्वारा किये गये चार मंजिला भवन को शील किया गया।
अजय द्वारा गली न0 10 निर्मल ब्लाॅक बी पश...