
क्रिसमस और नया साल मनाने जा रहे है नैनीताल,तो जान ले गाइडलाइन
उत्तराखंड: एक बार फिर कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया को परेशान करना शुरू कर दिया। कोरोनावायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले अब भारत में भी सामने आ रहे हैं, इसको लेकर एम्स ने केंद्र सरकार को सतर्क रहने को कहा है ताकि खतरे को बढ़ने से पहले टाला जा सके। उत्तराखंड में भी नई गाइडलाइंस को लेकर मंथन शुरू हो गया है।
वहीं नए साल को लेकर लोगों में काफी उत्साह है और ऐसे में पर्यटक स्थलों के लिए प्रशासन ने नई गाइडलाइंस बनाई है जिसे सैलानियों को अनिवार्य रूप से फॉलो करना होगा।नैनीताल जिले में क्रिसमस और नए साल के जश्न को कोरोना का खतरा ना हो, इसके लिए प्रशासन ने नई गाइडलाइन जारी की है। जिले की सीमा पर नैनीताल पुलिस टीम चेकिंग करेगी। पुलिस कोविड-19 सर्टिफिकेट और कोविड-19 रिपोर्ट होने के बाद ही नैनीताल जिले में एंट्री देगी। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी पुलिस चेकिंग करेगी ताकि कोई भी सैलानी बिना कोविड-...