Tuesday, February 4News That Matters

Tag: गुरना-किमोली सड़क पर बोलेरो खाई में गिरी

उत्तराखंड:यहाँ गुरना-किमोली सड़क पर बोलेरो खाई में गिरी, 5 घायल

उत्तराखंड:यहाँ गुरना-किमोली सड़क पर बोलेरो खाई में गिरी, 5 घायल

Featured, Uncategorized, उत्तराखंड, बागेश्वर
बागेश्वर। दफौट क्षेत्र से गुरना-किमोली मोटर मार्ग में एक जीप खाई में गिर गई। हादसे में चालक समेत पांच लोग घायल हो गए। एक अन्य सवार को खरोंच तक नहीं आई। चालक के हादसे का कारण स्टीयरिंग लॉक होना बताया है। शुक्रवार को वाहन संख्या यूके 02 टीए 1454 गुरना से किमोली जा रहा था। दोपहर करीब दो बजे मयू नामक स्थान के पास वाहन अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में चालक समेत छह लोग शामिल थे। हादसे की सूचना मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। घायलों को खाई से निकालकर निजी वाहन से जिला अस्पताल भेजा गया। हादसे में महेश सिंह (52) पुत्र विशन सिंह, संतोष सिंह (24) पुत्र दीवान सिंह, हरीश सिंह (25) पुत्र नंदन सिंह, चालक दीवान सिंह (40) पुत्र लक्ष्मण सिंह, केशर सिंह (52) पुत्र दलीप सिंह निवासी किमोली घायल हुए हैं। वाहन में सवार दीपक सिंह (48) पुत्र दलीप सिंह को कोई चोट नहीं आई। उन...