Thursday, February 6News That Matters

Tag: चकराता में बिजनाड खड्ड के पास बादल फटने से तबाही

चकराता में बिजनाड खड्ड के पास बादल फटने से तबाही, एक की मौत, दो लापता

Featured, उत्तराखंड, देहरादून, पहाड़ की बात
विकासनगर: चकराता के अंतर्गत ग्राम पंचायत जोगियों के ग्राम क्वांसी के बिजनाड खड्ड के पास बादल फटा है. बादल फटने के बाद तीन लोग लापता थे, जिनमें से एक व्यक्ति का शव निकाल लिया गया है. दो लड़कियां अभी भी लापता हैं, जिनकी खोज एवं बचाव कार्य में पुलिस व एसडीआरएफ की टीम जुटी है. गौर हो कि विकासनगर इलाके में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है. आज सुबह चकराता में बिजनाड खड्ड के पास बादल फट गया. बादल फटने से दो गौशाला भी ढह गई हैं. गौशाला में बंधी गाय, बकरी के भी दबने की सूचना मिल रही है. फसलों और कृषि भूमि को भी नुकसान हुआ है. बादल फटने की सूचना पर स्थानीय गांव के आसपास के लोगों ने इसकी सूचना तहसील प्रशासन को दी. स्थानीय लोग राहत कार्य में जुटे हुए हैं. ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया है कि घटना में 3 लोग ही प्रभावित हुए हैं- मृतक मुन्ना (32 वर्ष) लापता काजल (13 वर्ष) लापता साक्षी (13 वर...