Wednesday, October 8News That Matters

Tag: चालंग में PMAY के नाम पर घोटाले की बात सिर्फ अफवाह है MDDA की जनता से अपील – अफवाहों पर नहीं

चालंग में PMAY के नाम पर घोटाले की बात सिर्फ अफवाह है MDDA की जनता से अपील – अफवाहों पर नहीं, तथ्यों पर करें भरोसा      

चालंग में PMAY के नाम पर घोटाले की बात सिर्फ अफवाह है MDDA की जनता से अपील – अफवाहों पर नहीं, तथ्यों पर करें भरोसा    

Uncategorized
  चालंग में PMAY के नाम पर घोटाले की बात सिर्फ अफवाह है MDDA की जनता से अपील – अफवाहों पर नहीं, तथ्यों पर करें भरोसा     देहरादून। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ग्राम चालंग में 500 करोड़ के घोटाले की खबरों को भ्रामक और असत्य बताया है। प्राधिकरण ने साफ कहा है कि यह योजना मान्यता प्राप्त नहीं है और न ही इस नाम पर कोई वित्तीय अनियमितता हुई है। *एमडीडीए के सचिव मोहन सिंह बर्निया ने इस दावे को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा है कि* प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्राम चालंग क्षेत्र में कोई योजना स्वीकृत नहीं है। इस कारण घोटाले का प्रश्न ही नहीं उठता। प्रकाशित व प्रसारित की गई खबरें भ्रामक, असत्य और जनमानस को गुमराह करने वाली हैं। एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया ने कहा निजी भू-स्वामी श्री मुकेश जोशी द्वारा ग्राम...