
मंत्री सतपाल महाराज ने की सैनिक कल्याण कार्यालय लैंसडाउन को 10 लाख रूपये देने की घोषणा
*हम जो भी कार्य करें राष्ट्र निर्माण की भावना से करेंः महाराज*
*पोखडा में शहीद सैनिकों के परिजनों का हुआ भव्य सम्मान*
*सैनिक कल्याण कार्यालय लैंसडाउन को 10 लाख रूपये देने की घोषणा*
देहरादून। अगर हम अपनी मातृभूमि के लिए शहीद होते हैं तो हमें स्वर्ग की प्राप्ति होती। उक्त बात प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, धर्मस्व, सिंचाई एवं संस्कृति मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने पौखडा ब्लाक मुख्यालय में शुक्रवार को आयोजित शहीद सैनिकों के परिजनों के सम्मान समारोह में कही।
सैनिक कल्याण विभाग के तत्वावधान में पोखड़ा ब्लाक मुख्यालय परिसर में शुक्रवार को अयोजित शहीद सैनिकों के परिजनों के सम्मान समारोह में द्वितीय विश्व युद्ध से लेकर अब तक देश के लिए शहीद हुए रिखणीखाल, पोखडा, नैनीडांडा, बीरोंखाल एवं एकेश्वर के 56 सैनिक परिजनों को कैबिनेट मंत्री एवं स्थानीय विधायक श्री सतपाल म...