Thursday, October 9News That Matters

Tag: जनता दर्शन बना जरिया गरीबों की आवाज़ का

जनता दर्शन बना जरिया गरीबों की आवाज़ का, डीएम सविन बंसल की पहल से पढ़ाई जारी रख पाएंगे तीन मासूम बच्चे   

जनता दर्शन बना जरिया गरीबों की आवाज़ का, डीएम सविन बंसल की पहल से पढ़ाई जारी रख पाएंगे तीन मासूम बच्चे  

उत्तराखंड
  जनता दर्शन बना जरिया गरीबों की आवाज़ का, डीएम सविन बंसल की पहल से पढ़ाई जारी रख पाएंगे तीन मासूम बच्चे   (सू.वि), पिछले जनता दर्शन में गरीब चंदुल ने जिलाधिकारी सविन बंसल से अपनी फरियाद लगाते हुए बताया कि उनके तीन बच्चे हैं राहुल कुमार कक्षा-7, विकास कक्षा-5, व आकाश कक्षा-3 में सरकारी स्कूल में पढ़ रहे थे। पति का पांव कटा हुआ है तथा वह काम काज करने में असमर्थ है। वह स्वयं लोगों के घरों/कोठियों मे जाकर चौका-बर्तन करके अपना व अपने गरीब बच्चों का पालन पोषण करती है। स्वयं बीमार रहती है, उसके पांव मे सूजन आ जाती है जिससे काम-काज करने में असमर्थ है। उन्होंने डीएम से बच्चों की पढाई के लिये आवासीय स्कूल मे दाखिला दिलाने का अनुरोध किया, ताकि उनकी खराब आर्थिक स्थिति का असर उनके बच्चों की पढाई पर न पड़े। डीएम के निर्देश पर प्रशासन की टीम ने सक्रियता से कार्य करते हुए बच्चों...