
उत्तराखंड:कार में अश्लील हरकत करते तीन युवतियां ओर दो युवक गिरफ्तार,जांच में सैक्स रैकेट का खुलासा, ऐसे चलता था गंदा खेल
उत्तराखंड:कार में अश्लील हरकत करते तीन युवतियां सहित पांच गिरफ्तार,जांच में सैक्स रैकेट का खुलासा, ऐसे चलता था गंदा खेल
आपको बता दे की आज
एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने दिनेशपुर के पास खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार से पांच लोगों को अश्लील हरकतें करते हुए गिरफ्तार किया है। इनमें तीन युवतियां व दो युवक शामिल हैं। वही पूछताछ करने पर युवकों ने बताया कि उनकी युवक-युवतियों की टीम है जो युवतियों को ग्राहकों के लिए रात को महंगे दाम लेकर भेजते हैं।
उनमें से तीन-तीन हजार युवतियों को और बाकी सात हजार दोनों युवक आपस में बांट लेते हैं।
मीडिया को एएसपी ममता बोहरा ने बताया कि पांचों लोग यह काम लंबे समय से कर रहे हैं। जहां ग्राहक पैसे ज्यादा देते हैं वहीं चले जाते हैं। उन्होंने बताया कि अधिकांश नैनीताल, हल्द्वानी व रुद्रपुर में ही काम करते हैं। युवतियों ने भी इस धंधे में शामिल होने की बात स्वी...