Sunday, February 23News That Matters

Tag: जिनमें से 4330 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। वर्तमान में 2996 मामले एक्टिव हैं

नैनीताल में 95 , हरिद्वार 42 , बागेश्वर  में 31 से लेकर  पूरे  उत्तराखंड  में आज 264 तक पहुचा  कोरोना संक्रमण का बढ़ता ग्राफ  ।

नैनीताल में 95 , हरिद्वार 42 , बागेश्वर में 31 से लेकर पूरे उत्तराखंड में आज 264 तक पहुचा कोरोना संक्रमण का बढ़ता ग्राफ ।

Featured, Uncategorized, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, उत्तराखंड, ऊधम सिंह नगर, कोटद्वार, चमोली, चम्पावत, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का बढ़ता ग्राफ थमने का नाम नही ले रहा है शनिवार को 264 नए मामले सामने आए हैं सबसे अधिक 95 मामले नैनीताल से सामने आए हैं 27 देहरादून से 42 हरिद्वार से 31 बागेश्वर से 30 ऊधमसिंहनगर से 17 उत्तरकाशी से सात पिथौरागढ़ से दो टिहरी गढ़वाल से एक रुद्रप्रयाग से सामने आए आया है ओर चार-चार मामले अल्मोड़ा, पौड़ी और चंपावत से हैं। वहीं आज 162 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। उत्तराखंड में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 7447 हो गई है, जिनमें से 4330 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। वर्तमान में 2996 मामले एक्टिव हैं, जबकि 83 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 38 मरीज पूरी राज्य से बाहर जा चुके हैं।   कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में तैनात दो स्टाफ नर्स की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से एक स्टाफ नर्स कुछ दिन पूर्व हरिद्वार से आई थी। दो स्टा...