Saturday, October 11News That Matters

Tag: ट्रक में विक्षिप्त महिला से दुष्कर्म

उत्तराखंड के पहाड़ में : ट्रक में विक्षिप्त महिला से दुष्कर्म  करने वाले  गिरफ्तार , उठा सवाल  हम आगे कैसे करे किसी ट्रक ड्राइवर पर विश्वास ?

उत्तराखंड के पहाड़ में : ट्रक में विक्षिप्त महिला से दुष्कर्म करने वाले गिरफ्तार , उठा सवाल हम आगे कैसे करे किसी ट्रक ड्राइवर पर विश्वास ?

Featured, उत्तराखंड, कोटद्वार, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी
ट्रक में विक्षिप्त महिला से दुष्कर्म के  आरोपी  गिरफ्तार      रिपोर्ट भगवान सिंह देवप्रयाग बता दे कि जनपद टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर तीन धारा के पास एक ट्रक में ड्राइवर ने कल सुबह विक्षिप्त महिला से दुष्कर्म कर दिया। वही जब स्थानीय लोगों को मालूम चला तो चालक को पकड़कर उन्होंने उसे पुलिस के हवाले करते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग की। वही पुलिस ने मामले मे प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के बाद आरोपी ड्राइवर के खिलाफ धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। ड्राइवर की पहचान राजेश निवासी बुढाना मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर ट्रक में सामान भरकर ऋषिकेश से चमोली जा रहा था। अभियुक्तगण द्वारा घर से देवप्रयाग जा रही 24 वर्षीय पीड़िता को देवप्रयाग ले जाने के नाम पर पहले ट्रक में लिफ्ट देने के लिये बिठा...