
डीएम के महत्वकांशी उत्कर्ष प्राजेक्ट के तहत् स्मार्ट बन रहे जिले के सरकारी स्कूल।
डीएम के महत्वकांशी उत्कर्ष प्राजेक्ट के तहत् स्मार्ट बन रहे जिले के सरकारी स्कूल।
देहरादून दिनांक 14 जनवरी 2025,(जि.सू.का), जिलाधिकारी सविन बंसल की जिले के स्कूलों को आधुनिक तकनीक एवं अवस्थापना सुविधाओं को विकसित किये जाने हेतु संचालित किये जा रहे महत्वकाशी प्राजेक्ट उत्कर्ष के तहत् कार्य संचालित किये जा रहे। डीएम के इस महवकांशी प्रोजेक्ट उत्कर्ष की सरहाना करते हुए हुडको एवं ओएनजीसी कम्पनियों ने सहयोग की उत्सुकता व्यक्त करते हुए कार्य कर रही है। डीएम स्वयं तथा मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से इस पर निरंतर मॉनिटिरिंग कर रहे हैं। सीएसआर फंड से 25 लाख दिए गए हैं, हुडको द्वारा निविदा जारी, इस धनराशि से विभिन्न विकासखंड के दुर्गम क्षेत्र सुविधा विहीन स्कूल होंगे फर्नीचर युक्त, तथा जिले के सभी सरकारी स्कूल को आधुनिक बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
जिलाधिकारी ने जनपद देहरादून में स्क...