Sunday, February 23News That Matters

Tag: तहसील स्तर पर सभी बड़े बकायेदारों से 15 जनवरी तक करें शत्प्रतिशत् वसूलीःडीएम

तहसील स्तर पर सभी बड़े बकायेदारों से 15 जनवरी तक करें शत्प्रतिशत् वसूलीःडीएम 

तहसील स्तर पर सभी बड़े बकायेदारों से 15 जनवरी तक करें शत्प्रतिशत् वसूलीःडीएम 

Uncategorized
पब्लिक मनी की लूट कतई स्वीकार नहीः डीएम   तहसील स्तर पर सभी बड़े बकायेदारों से 15 जनवरी तक करें शत्प्रतिशत् वसूलीःडीएम       प्रभावी राजस्व नियंत्रण से बनती है एसडीएम व तहसीलदार की पहचान   देहरादून दिनांक 15 दिसंबर 2024 (जि सू का), जिलाधिकारी सविन बसंल ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में राजस्व वसूली की बैठक लेते हुए उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदारों को राजस्व वसूली को गंभीरता से लेते हुए 15 जनवरी तक तहसील स्तर पर सभी बड़े बकायेदारों से वसूली करने के निर्देश दिए। राजस्व वसूली की अपेक्षित प्रगति के लिए लिए शमन तामिली करते हुए, इश्तेहार, छपवाएं तथा ग्राउड स्तर पर कार्य करें। जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पब्लिक के धन की ठगी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही की जाएगी तहसील स्तर पर अभियान चलाकर सभी बड़े बकायेदारों से वसूली की जाए। उन्होंन कहा कि प...