
उत्तराखंड में ऐसा क्या हुआ जो बिन दुल्हन के वापस लौट गए दूल्हे सहित बराती पढ़े पूरी रिपोर्ट चारो तरफ महक थी ख़ुशी हाथ लगी मायूसी
उत्तराखंड में ऐसा क्या हुआ जो बिन दुल्हन के वापस लौट गए दूल्हे सहित बराती पढ़े पूरी रिपोर्ट चारो तरफ महक थी ख़ुशी हाथ लगी मायूसी
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के खटीमा के इस्लामनगर में एक बारात को बगैर दुल्हन के ही लौटना पड़ा। जी हा क्योकि बार्डर पर हुई कोरोना जांच में सभी बाराती की रिपोर्ट तो निगेटिव आई लेकिन दूल्हे की रिपोर्ट पॉजीटिव निकल गई। जिससे बारातियों में हड़कंप मच गया। ओर फिर पुलिस ने दूल्हे की गाड़ी को वापस लौटा दिया
बता दे कि निकाह की रस्म की तैयारियां चल रही थीं। बारात लौटने पर दूल्हे व दूल्हने के परिवार में चल रही सभी तैयारियां धरी की धरी रह गई।
बुधवार को पीलीभीत जनपद के चंदोही निवासी मुमताज की बारात इस्लामनगर आ रही थी। जिसमें पांच कारों में लगभग 26 बाराती शामिल थे। इन सभी सभी की हल्दी बैरियर पर रैपिड एंटीजन जांच की गई। जिसमें दूल्हा मुमताज संक्रमित पाया गया।...