Sunday, February 23News That Matters

Tag: दहशत के साये में जीने को मजबूर सैकड़ों परिवार…कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

उत्तराखंडः खतरे में कई गांव, दहशत के साये में जीने को मजबूर सैकड़ों परिवार…कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

उत्तराखंडः खतरे में कई गांव, दहशत के साये में जीने को मजबूर सैकड़ों परिवार…कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

Featured, उत्तराखंड, खबर, टिहरी गढ़वाल, पहाड़ की बात
टिहरी डैम की झील से सटे गांवों में इस बार फिर दहशत का माहौल बन गया है. बारिश के चलते झील का जलस्तर बढ़ने लगा है, तो गांवों में भूस्खलन और भूधंसाव की घटनाएं भी बढ़ रही हैं. लोग रात भर सो नहीं पा रहे हैं क्योंकि उनके मकान जर्जर और खतरनाक हो चुके हैं. 17 गांवों के 415 परिवार दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं, लगातार अफसरों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन सालों से विस्थापन के नाम पर ग्रामीणों को सिर्फ आश्वासन ही मिल रहे हैं. हर साल टिहरी डैम की झील के पानी के उतार चढ़ाव के चलते झील के आसपास के गांवों में भूस्खलन और भूधंसाव लगातार बढ़ रहा है. इस साल फिर लगातार हो रही बारिश से टिहरी डैम की झील का जलस्तर 759.95 मीटर पहुंच गया है, जिससे झील से सटे रामगांव, तिवाड़गांव, उप्पू, भटकंडा, सिराई में भूस्खलन और भूधंसाव हो रहा है. मकानों में दरारें आ गई हैं, तो कई मकान पूरी तरह से टूट चुके हैं. वहीं खे...