दुःखद :- उत्तराखंडी फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता व नामी रंगकर्मी अशोक मल का निधन, फ़िल्म जगत में शोक की लहर, मुख्यमंत्री ने कहा कलाकार कभी नहीं मरते, उनकी यादें सदैव जिंदा रहती हैं..
दुःखद :- उत्तराखंडी फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता व नामी रंगकर्मी अशोक मल का निधन, फ़िल्म जगत में शोक लहर, मुख्यमंत्री ने कहा कलाकार कभी नहीं मरते, उनकी यादें सदैव जिंदा रहती हैं..
देहरादून।
प्रसिद्ध समाजसेवी अभिनेता अशोक मल्ल जी के निधन से मुंबई से लेकर उत्तराखंड तक शोक की लहर दौड़ गई है। उत्तराखंडी फिल्म जगत के आधार स्तंभ के रूप में अनेक फिल्मों से पहाड़ में फिल्म उद्योग को सींचने वाले अशोक मल्ल जी ने गढवाली फिल्म कौथिग, गोपीभीना, बंटवारू, मेरी गंगा होली त मैमा आली, चक्रचाल जैसी हिट फिल्में दी हैं।
अभिनेता अशोक मल्ल ने उत्तराखंडी फिल्म गोपीभीना में खुद डायरेक्टर की भूमिका में पहाड़ की खूबसूरत वादियों में फिल्मांकन की संभावनाओं की मजबूत बुनियाद बनाई।उत्तराखंड के सुपर स्टार एक महान समाजसेवक और एक अच्छे इंसान के असमय चले जाने से मुंबई के तमाम लोगों ने संवेदना व्यक्त करते हुए ग...