Thursday, October 9News That Matters

Tag: दुःखद खबर ड्यूटी पर तैनात गढ़वाल राइफल के सूबेदार की की हार्ट अटैक से मौत

दुःखद खबर ड्यूटी पर तैनात गढ़वाल राइफल के सूबेदार की हार्ट अटैक से मौत,परिजनों में कोहराम

दुःखद खबर ड्यूटी पर तैनात गढ़वाल राइफल के सूबेदार की हार्ट अटैक से मौत,परिजनों में कोहराम

Featured, Uncategorized, उत्तराखंड, चमोली
अभी एक दुखद खबर उत्तराखंड के लेंसडाउन से आ रही है  जहाँ गढ़वाल राइफल(Garhwal Rifles) के जवान की हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई है। जवान की अकस्मात मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बता दें कि सूबेदार आनंद सिंह वर्तमान में 21 गढ़वाल राइफल में लैंसडाउन(Lansdown) सेवारत थे। अचानक शारीरिक व्यायाम के दौरान वो गिर गए। मौके पर मौजूद साथियों ने आनन-फानन में सूबेदार आनंद सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन अस्पताल पहुचने से पहले उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए। उनके पैतृक घाट लगासूं सोनला के मध्य में सैनिक सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नायब सूबेदार आनंद सिंह 10 सप्ताह के प्री ड्रिल कैडर के लिए लेंसडाउन में तैनात थे। बताते चलें कि सूबेदार आंनद सिंह मूल रूप से ग्राम मौली पो ओ कांचुआ तहसील कर्णप्रयाग जनपद चमोली के निवासी थे। अचानक शारीरिक व्यायाम करते ह...