Wednesday, October 15News That Matters

Tag: दून पुलिस ने दबोचे 3 शातिर मोबाईल चोर

दून पुलिस ने दबोचे 3 शातिर मोबाईल चोर

दून पुलिस ने दबोचे 3 शातिर मोबाईल चोर

Uncategorized
दून पुलिस ने दबोचे 3 शातिर मोबाईल चोर देहरादून : अभियुक्तगणों के क़ब्ज़े से चोरी के 12 मोबाईल फ़ोन हुए बरामद. मसूरी में पर्यटकों के मोबाईल फोन चोरी करते थे अभियुक्तण   दिनाँक 25/12/2023 को कोतवाली मसूरी में वादिनी अमृता निवासी जीएमएस रोड देहरादून द्वारा लिखित तहरीर दी कि हम दिनांक 24-12-23 को मसूरी घूमने आए थे तथा अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हमारा मोबाईल चोरी कर लिया गया , तहरीर के आधार पर कोतवाली मसूरी में तत्काल अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया! साथ ही कई व्यक्तियों द्वारा अपने मोबाईल चोरी होने के संबंध में सूचना दी जा रही थी घटना की गंभीरता को देते हुए दिनांक 25/12/23 को 03 नफर अभियुक्तो को वादिनी के मोबाईल के अतिरिक्त 11 अन्य चोरी के मोबाइलों के साथ गिरफ़्तार किया गया बरामदगी के आधार पार धारा 34/411 ipc की बढ़ोतरी की गयी ! गिरफ्तार अभियुक्तगण- 01-सनी...